मन का मिलन कार्यक्रम के तहत डालसा ने चलाया जागरुकता अभियान . . .
सरायकेला SANJAY
झालसा के निर्देशानुसार एक पखवाड़े तक चलने वाले “मन का मिलन” कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला, अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार चांडिल सहित पूरे जिले भर में मन का मिलन पखवाड़े के अंतर्गत लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने बताया कि जागरूकता अभियान में लोगों को बताया जा रहा है कि मध्यस्थता के माध्यम से अपने वादों का निपटारा कराएं। मध्यस्थता न सिर्फ समय और धन को बचाती है बल्कि साथ ही साथ रिश्ते भी टूटने से बचते हैं। जहां आम मुकदमों के निपटारे में अधिक समय लगता है वहीं मध्यस्थता के माध्यम से त्वरित मुकदमे का निष्पादन हो जाता है।
लोगों को यह भी बताया गया कि मध्यस्थता में पक्षकार स्वयं मध्यस्थ के माध्यम से अपने विवादों का निपटारा करते हैं। जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को बताया गया कि मध्यस्थता अपनाएं रिश्ते बचाए।