Spread the love

देशभक्ति की बेमिसाल बयार :-

बाबा महादेव भोलेनाथ के दरबार में लहराया तिरंगा,16 पुजारी पंडितों के दल ने किया ध्वजारोहण, शिव भक्तों के साथ गाए ‘जन गण मन…..”

सरायकेला Sanjay । 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरायकेला सहित आसपास का समूचा क्षेत्र गणतंत्रमय बना रहा। जहां हर ओर लोगों ने बढ़-चढ़कर ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लेते हुए जमकर देशभक्ति के नारे लगाए। राष्ट्र भावना से ओत-प्रोत हुए सरायकेला में भगवान भोलेनाथ महादेव का दरबार भी राष्ट्रभक्ति में डूबा रहा। इस अवसर पर सरायकेला के कूदरसाई स्थित बाबा बुद्धेश्वर नाथ महादेव के मंदिर प्रांगण में पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शामिल होने पहुंचे पुजारी पंडितों ने ध्वजारोहण कर भक्तों के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। जय बाबा बुद्धेश्वर नाथ भक्त मंडली के तत्वाधान आयोजित किए गए गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में पंडित सुधीर जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

मंदिर प्रांगण में दर्जनों की संख्या में मौजूद शिव भक्तों द्वारा 16 पंडित पुजारियों के दल के साथ सामूहिक रूप से राष्ट्रगान “जन गण मन…..” का गायन किया गया। और पूरे जोश के साथ भारत माता के जयकारे लगाए गए।

Advertisements

You missed