मारवाड़ी युवा मंच द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर . . .
- सरायकेला : संजय
मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस रक्तदान शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार भी उपस्थित होकर रक्तदान किए। मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान और जीवनदान है। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, संयोजक अभिषेक सकसेरिया, प्रांतीय संयोजक राहुल अग्रवाल, केशव चौधरी सहित मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें सदर अस्पताल स्थित सरायकेला ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन अरधेन्दु कुमार सिंह एव़ एएनएम नर्स चिंता कुमारी सहित पूरी टीम द्वारा सुरक्षित तरीके से रक्त का संग्रह करते हुए लोगों को रक्तदान के महत्व और रक्तदान करने के प्रति जागरुक किया गया।
