साप्ताहिक जनता दरबार का हुआ आयोजन; लोगों से मिले उपायुक्त; कई मामलों का ऑन द स्पॉट हुआ निष्पादन . . .
गम्हरिया प्रखंड के रापचा पंचायत में तीन माह से राशन वितरण नहीं जाँचोपरांत नियमसंगत कार्रवाई के दिए निर्देश।
- सरायकेला : SANJAY
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से आए दर्जनों लोगों ने जनता दरबार के माध्यम से अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। क्रमवार लोगों की समस्याओं से अवगत हो उपायुक्त ने सभी आवेदन सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, आपसी बंटवारा, राशन वितरण में गड़बड़ी, नीमडीह प्रखंड में भू-माफिया द्वारा रैयतो को धमकी देने, स्वास्थ्य सम्बन्धित मामले, विद्यालय सम्बन्धित मामले, कल्याण विभाग सम्बन्धित मामले सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें विभिन्न विभाग अंतर्गत योजना से संबंधित प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
साप्ताहिक जनता दरबार में गम्हरिया प्रखंड के रापचा पंचायत में विगत 3 माह से राशन वितरण करने सम्बन्धित मामले को लेकर ग्रामिणों ने आवेदन दिया। बताया गया कि डीलर द्वारा पिछले 3 माह से पंजीकरण कराने के बाद भी राशन वितरण नहीं किया गया है। जिस पर उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मामले की जांच कर नियमसंगत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नीमडीह प्रखंड से ग्रामीणों की एक टीम नीमडीह प्रखंड में रैयतो को धमकी देने से संबंधित आवेदन दिया। जिसमें बताया गया कि भू-माफिया द्वारा जमीन बेचने को दबाव बनाया जा रहा है। नहीं बेचने वाले को धमकी दी जा रही हैं। जिस पर उपायुक्त ने उक्त मामले कि जाँच हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित किया। उपायुक्त ने ग्रामीणों से वार्ता करते हुए कहा कि किसी भू-माफिया या बिचौलियों के चक्कर में ना पड़े, किसी प्रकार से प्रताड़ित करने धमकी देने पर साक्ष्य के साथ स्थानीय प्रशासन को सूचना दें ताकि ऐसे लोगो को चिन्हित कर कानूनी करवाई की जा सके।