सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाते हुए, वाहन चेकिंग कर वसूला गया फाइन, वही स्कूलों में भी ट्रैफिक नियमों और अनुशासन पढ़ाया आर आई टी थाना प्रभारी ने पाठ…
आदित्यपुर : ए के मिश्र – सरायकेला खरसावां जिले के आर आई टी थाना प्रभारी सागर लाल महथा द्वारा अपने क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाते हुए वाहन चेकिंग किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान लगभग 8000 रूपया फाईन भी वसूले गए। वहीं आज दिन में आर आईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों को बताते हुए अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया गया । सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात नियमों को लोगों के बीच बताया गया। सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसके अलावा एंटी क्राइम भी चेकिंग किए गए। जिसमें चार चक्का टू व्हीलर गाड़ियों की डिक्की खोल खोल कर जांच किया गया। सभी वाहन मालिकों को गाड़ी से संबंधित सारे कागजात साथ में लेकर चलने की हिदायत भी दिया गया। थाना प्रभारी सागर लाल मेहता ने संवाददाता को बताया कि आज स्कूलों में बच्चों को ट्रैफिक नियमों एवं अनुशासन के पाठ पढ़ाया गया। वहीं सड़कों पर वाहन चेकिंग कर फाईन वसुला गया और एंटी क्राइम का भी चेकिंग किया गया। सड़क सुरक्षा से संबंधित लोगों की जानकारी दी गई। एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाता रहेगा। यातायात नियमों का पालन करने से लगभग 80% दुर्घटनाएं कम होती है। थाना प्रभारी ने सभी से अपील करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करते हुए सभी गाड़ी के कागजात को साथ रखने की अपील की।