Spread the love

महिला विद्यालय सरायकेला में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस। . . .

सरायकेला : SANJAY

Advertisements
Advertisements

महिला महाविद्यालय सरायकेला में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर में एनएसएस इकाई, आईआईसी इकाई और भूगोल विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसके तहत एनएसएस इकाई की ओर से महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। साथ ही वर्चुअल माध्यम से जुड़े महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. स्पार्कलीन देई ने पौधा लगाकर ग्लोबल वॉर्मिंग से पर्यावरण को बचाने, एक पौधा एक ऑक्सीजन सिलंडर के अनुरूप आदि के बारे में अपने विचार दिये।

प्राचार्या ने सभी को कम से कम पांच पौधे लगाकर अपने पृथ्वी को सुरक्षित करने के लिए प्रेरित किये। महाविद्यालय की प्राचार्य, सभी शिक्षक और छात्राओं ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए शपथ ग्रहण किये।

कार्यक्रम में भूगोल विभाग की प्रेमा नूतन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर चम्पा पाल द्वारा किया गया। मौके पर हिंदी विभाग की डॉ. श्वेत लता समेत महाविद्यालय के सभी शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed