सरैयाहाट पुलिस ने अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल की खरीद बिक्री करने वाले फरार नामजद अभियुक्त जयप्रकाश मंडल को गिरफ्तार कर भेजा जेल…
सरैयाहाट(दुमका) ( अक्षय कुमार )
हँसडीहा। सरैयाहाट पुलिस ने सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चरकापथर गांव में अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ की खरीद बिक्री करने वाले फरार नामजद अभियुक्त जयप्रकाश मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है|बताते चलें कि सरैयाहाट पुलिस को सुचना मिली थी कि जय प्रकाश मंडल पिता योगेंदर मंडल अवैध रूप से डीजल पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ की अवैध रूप से खरीद बिक्री कर रहे हैं|
प्राप्त सूचना पर जयप्रकाश मंडल के घर में छापेमारी की गई थी। छापेमारी के क्रम में लगभग 1200 लीटर डीजल एवं पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ समेत दो वाहन निबंधन संख्या JH04F/4122 और JH04Z/7016 को जप्त कर आपने साथ थाना लेकर आयी थी|मामले में सरैयाहाट थाना में काण्ड संख्या 64/23 दिनांक 20/09/2023 को धारा 285/ 286/336/ 414/ 420/120b IPC के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए फरार नामजद प्राथमिकी अभियुक्त जय प्रकाश मण्डल पिता योगेंद्र मण्डल को गिरफ्तार कर आज गुरुवार को जेल भेज दिया।
