कांग्रेस पार्टी का जिला स्तरीय नव संकल्प कार्यशाला 12 को।
सरायकेला। कांग्रेस पार्टी राजस्थान की तर्ज अब जिला में भी जिला स्तरीय नव संकल्प कार्यशला का आयोजन करेगी। सरायकेला खरसावां जिले में आगामी 12 जून को जिला मुख्यालय सरायकेला में नव संकल्प कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष छोटराय किस्कू ने बताया है कि जिले में आगामी 12 जून को आयोजित होने वाली नव संकल्प कार्यशाला में सांसद गीता कोड़ा, जिला संयोजक पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय उपस्थित रहेंगे। सभी प्रखण्ड/नगर अध्यक्ष कम से कम 10 से 15 सक्रिय कार्यकर्ता का नाम मोबाइल नंबर सहित जिला कमिटी को आगामी 9 जून तक सूची भेजगें। कार्यशाला में सभी अग्रणी संगठन के जिला अध्यक्ष, सांसद गीता कोड़ा के प्रतिनिधियों, जिला के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन पूर्वाहन 10:00 बजे से एवं 12 बजे के उपरांत
कार्यशाला का कार्यक्रम शुभारंभ किया जाएगा। पहली बार जिला में कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में स्वतंत्रता आंदोलन की भावना और बलिदान का प्रचार प्रसार करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी 9 अगस्त से 75 किलोमीटर लंबी पदयात्रा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रवार की शुरुआत एवं संचालन करेगी। 15 अगस्त 2022 को भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ पर जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रभात फेरी-झंडा मार्च एवं झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया जाएगा। सहित अन्य मुद्दों पर कार्यशाला में चर्चा की जाएगी।
