उत्कलमणि आदर्श पाठागार द्वारा मनाया गया महात्मा गांधी
की पुण्यतिथि…
SARAKELA : उत्कलमणि आदर्श पाठागार के तत्वाधान पाठागार स्थित नाटक भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। पाठागार के अध्यक्ष भवानी शंकर कवि की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी जनों द्वारा महात्मा गांधी की प्रिय प्रार्थना रघुपति राघव राजा राम….. सामूहिक रूप से गाते हुए राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर पाठागार के उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक, जनरल सेक्रेटरी जलेश कवि, कोषाध्यक्ष प्रीतम आचार्य, सह सचिव पवन कवि, वरिष्ठ सदस्य चंद्रशेखर कर, काशीनाथ साहू, अनूप कुमार रथ, दयानंद सारंगी, सुकलाल महंती, काशीनाथ कर, दिलीप कवि, पिनायक सारंगी, कवि प्रसाद आचार्य सहित अन्य उपस्थित रहे।
