Spread the love

सदर अस्पताल से शुरू किया गया स्पर्श कुष्ठ जागरूकता का

पाक्षिक अभियान…..

SARAKELA :  जिला कुष्ठ निवारण विभाग की ओर से सदर अस्पताल से पाक्षिक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार पति, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ वीणा सिंह एवं सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरियल मार्डी ने दीप प्रज्वलित कर और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शुभारंभ किए गए उक्त पाक्षिक अभियान के अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों द्वारा कुष्ठ रोग मिटाने संबंधी शपथ लिया गया।

Advertisements
Advertisements

मौके पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ वीणा सिंह द्वारा बताया गया कि यह अभियान आगामी 30 फरवरी तक पूरे जिले भर में जन जागरूकता के साथ चलाया जाएगा। जिसमें गांव में ग्राम सभा, स्कूल एवं आंगनबाड़ी में कुष्ठ के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे। एसीएमओ द्वारा महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलने और कुछ मरीजों के प्रति भेदभाव नहीं करने जैसे कार्य में महात्मा गांधी के अमोली योगदान के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया।

कहा गया कि कुष्ठ रोगी के प्रति भेदभाव नहीं करें। और उन्हें मुख्यधारा में लाने का कार्य करें। कार्यक्रम के दौरान कुष्ठ रोग से मुक्त हो चुके आठ कुष्ठ रोगियों को सेल्फ केयर किट एवं एमसीआर चप्पल प्रदान किया गया। इसके अलावा कुष्ठ रोग से ठीक हो चुके 2 मरीजों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कुष्ठ रोग से ठीक हो चुके विकास राणा को नया एपाल घोषित करते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गांधी जी का रोल एक नन्हे बच्चे द्वारा प्ले किया गया। तथा रोक से ठीक हो चुके मरीज द्वारा अपना अनुभव बताया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ निशांत प्रिय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत वीडियो एलईडी वैन को जागरूकता के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर सदर अस्पताल के सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी, फिजियोथेरेपिस्ट सुधा कुमारी, पीएमडब्ल्यू उज्जवला टोपनो मौजूद रहे। बताया गया कि कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों में भी शुरू किया गया।

Advertisements

You missed