Spread the love

बंद अभिजीत कंपनी से सामान टपाते तीन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार; फरारों की

तलाशी जारी….

सरायकेला। सीनी ओपी पुलिस ने बंद अभिजीत कंपनी से लोहा और एलुमिनियम धातु के सामानों की चोरी करते हुए 3 आरोपी चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सर्किल इंस्पेक्टर राम अनूप महतो, सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार और सीनी ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। सर्किल इंस्पेक्टर राम अनूप महतो ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीनी ओपी अंतर्गत दासियाडीह गांव में कुछ लोग बाइक से आकर संजय नदी पार करके बंद अभिजीत कंपनी से लोहा एवं एलुमिनियम धातु से बने सामानों की चोरी करते हैं। सूचना के आधार पर संध्या गश्ती कर सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार पंकज सशस्त्र पुलिस बल के साथ दासियाडीह गांव पहुंचे। जहां देखा कि कुछ मोटरसाइकिल नदी किनारे खड़ी है। संदेह होने पर पास जाकर देखा तो पाया कि 8-10 व्यक्ति अपने कंधे पर लोहा और एलुमिनियम धातु के सामान लेकर मोटरसाइकिल की ओर आ रहे हैं। जो पुलिस को देखते ही सारे सामान जमीन पर फेंक कर भागने लगे। सशस्त्र पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर 3 लोगों को पकड़ा गया। जिसमें पकड़े गए 34 वर्षीय सरायकेला के साहेबगंज निवासी रंगा बारी, कोलाबीरा के तिरिलडीह निवासी कुंदन राज एवं पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद जलालपुर निवासी 25 वर्षीय फजल शेख ने बताया कि वे सभी अक्सर नदी पार करके अभिजीत कंपनी का लोहा एलुमिनियम धातु का सामान चोरी करते हैं। फरार हुए अन्य अभियुक्तों के संबंध में पूछे जाने पर उनके द्वारा नाम पता नहीं बताया गया। सीनी ओपी पुलिस मौके पर एक लाल रंग की पल्सर बाइक, दो काले रंग की पल्सर बाइक, एक पैशन प्रो बाइक, बिना नंबर का एक काली राजदूत बाइक, लोहा कटर, रेती, कुल्हाड़ी, एलुमिनियम का 3 बंडल तार एवं लोहे का छोटा-छोटा रड जप्त करने के साथ-साथ फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है।

Advertisements

You missed