साइबर सेल की पैनी निगाहे, न्यूज़ सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक
कंटेंट शेयर करने पर होगी कड़ी कार्रवाही ….
सरायकेला :- जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां अरवा राजकमल ने जिलेवासियों से अपील किया है कि दो समुदाय के बीच विद्वेष, वैमनस्य उत्पन्न करने वाला किसी तरह का कंटेंट/न्यूज़ सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर नहीं करें। उपायुक्त ने कहा आपसी भाईचारे एवं तालमेल के साथ पर्व त्यौहार सम्पन्न कराने तथा किसी भी प्रकार के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न कराने है । वही उपायुक्त ने कहा की किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति विशेष या धर्म के विरुद्ध टिप्पा-टिपण्णी ना करें।
▪️ सोशल मीडिया पर साइबर सेल की निगाह, किसी भी प्रकार के विद्वेष, वैमनस्य उत्पन्न
करने वाला न्यूज़/कंटेंट पर पोस्ट करने पर होंगी कानूनी करवाई- उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा की पुलिस विभाग के साइबर सेल के द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है साथ ही अनुमंडल पदाधिकारियों के द्वारा अनुमंडल क्षेत्र हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया गया है। यदि किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा किसी भी प्रकार से विद्वेष, वैमनस्य उत्पन्न करने वाला न्यूज़/कंटेंट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कारवाई की जाएगी …….