Spread the love

2 घंटों की झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, हवा चलते ही

गुल हुई बिजली…..

सरायकेला। सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार की देर दोपहर से तेज हवा और बिजली की गड़गड़ाहट के बीच झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। तकरीबन 2 घंटे तक चले बारिश के दौर से मौसम सुहावना बन गया। और आम लोगों ने बीते दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और भारी उमस की परेशानी से राहत महसूस किए।


इधर हवा चलने की शुरुआत के साथ ही बिजली विभाग अपने परंपरा अनुसार बिजली गुल कर दीजिए। और देर शाम तक बिजली गुल रही। जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद बढ़ी उमस से लोग परेशान रहे। लोगों में पहले की तरह ही बिजली गुल होने पर आक्रोश देखा गया। वहीं बिजली विभाग की माने तो नगर क्षेत्र में झूल रहे बिजली के तारों के शॉर्ट सर्किट होने की आशंका को लेकर बिजली गुल की गई। जबकि बारिश और तेज हवा के थमने के बाद बिजली पुनः से चालू करने के लिए विद्युत कर्मी लोकल फॉल्ट तलाशते हुए देखे गए।

You missed