विद्यालय में चलाया गया जागरुकता कार्यक्रम……
सरायकेला। गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत मध्य विद्यालय टेंटोपोसी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहित महतो ने सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्पॉन्सरशिप योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 तथा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के संबंध में जानकारी दी गई।इस जागरूकता कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहित महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि किसी बालिका का शादी 18 वर्ष से पहले किया जाता है
तो यह कानूनन गलत है। इस संबंध में 1098 पर फोन कर बाल कल्याण समिति को जानकारी दिया जा सकता है। इसके अलावा बाल विवाह से पीड़ित बालिका अपने आधार कार्ड के फोटो कॉपी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित शिकायत भी कर सकती है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश चंद्र महतो, सहायक शिक्षक नीलकमल तिवारी ,पारा शिक्षक जयश्री महतो एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।