Spread the love

कृषि उपजों पर टैक्स के नए प्रावधानों के विरोध में व्यवसायियों

ने दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर पोस्टर लगाकर किया जागरूक….

सरायकेला। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर तीसरे दिन भी जिले के सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में पोस्टर लगाकर कृषि उपजों पर टैक्स के नए प्रावधान के दुष्परिणाम संबंधित जानकारी दी गई।

मौके पर चेंबर के उपाध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि झारखंड विधानसभा में पारित झारखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक 2022 को लागू नहीं करने के लिए हमारी संबंधित संस्था फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रांची के निर्देशानुसार सरायकेला के चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी दुकानदारों द्वारा 19 अप्रैल और 20 अप्रैल को काला बिल्ला लगाकर विरोध किया गया।

आंदोलन के क्रम में बृहस्पतिवार को सभी दुकानों में पोस्टर लगाया गया है। चेंबर के महासचिव मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि जब तक सरकार इस विधेयक को वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। चरणबद्ध आंदोलन के अगले चरण में शुक्रवार एवं शनिवार को इस विधेयक के विरोध में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को अत्यधिक संख्या में लिखकर पोस्टकार्ड भेजा जाएगा।

Advertisements

You missed