सीएम को ट्वीट कर नपं अध्यक्षा ने विद्यालयों का संचालन प्रातः
6:00 बजे से 10:00 बजे तक करने की मांग की…..
सरायकेला। सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उपायुक्त को ट्वीट के माध्यम से पत्र लिखकर सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों का संचालन प्रातः 6:00 बजे से लेकर पूर्वाहन 10:00 बजे तक करने की मांग की है। अपने लिखे पत्र में उन्होंने बताया है कि राज्य के हर क्षेत्र में भीषण गर्मी का प्रकोप है। इससे लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। भीषण गर्मी के कारण विशेष रूप से स्कूली बच्चों में लू लगने की आशंका बढ़ने के साथ साथ बच्चों में कोरोना की डर सता रहा है। और इसी के मद्देनजर तत्काल सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को प्रातः 6:00 बजे से लेकर पूर्वाहन 10:00 बजे तक संचालित करने की मांग उन्होंने की है।
