Spread the love

पेंशन जयघोष महासम्मेलन की तैयारी को लेकर एनएमओपीएस की

जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक।

सरायकेला। आगामी 26 जून को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम रांची में आयोजित पेंशन जयघोष महासम्मेलन की तैयारी की समीक्षा को लेकर बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन(NMOPS) के जिला कार्यकारिणी की एक समीक्षात्मक बैठक जिला संयोजक अमित कुमार महतो के अध्यक्षता में की गई। बैठक में कोल्हान प्रभारी ब्रजमोहन यादव एवं प्रांतीय सोशल मीडिया प्रभारी राकेश कुमार उपस्थित हुए। बैठक में जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित हुए एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। 26 जून के महासम्मेलन कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां जिला अपना ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराएंगे। उसके लिए के प्रत्येक प्रखंड के अंतर्गत जितने भी संकुल है, उन सभी संकुलों के लिए संकुल प्रभारी बनाया गया है। एवं उन्हें 100% एनपीएस कर्मियों से संपर्क कर कार्यक्रम में रांची जाने के लिए उचित व्यवस्था हेतु गाड़ियों की बुकिंग शुरू कर करते हुए जिला की सूचना उपलब्ध कराने को कहा गया।
बैठक को संबोधित करते हुए कोल्हान प्रभारी ब्रजमोहन यादव ने प्रत्येक प्रखंड के प्रखंड संयोजक की ओर से उनके प्रखंड से NPS कर्मीयों के लिए गाड़ी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में जिला कार्यकारिणी को सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। एवं जिले के समस्त एनपीएस कर्मियों को अपना एकता का परिचय देते हुए 26 जून पेंशन जयघोष महासम्मेलन में उपस्थित होकर ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आह्वान किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रांतीय मीडिया प्रभारी ने कार्यक्रम के रूप रेखा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। एवं जिला के मीडिया प्रभारी की दायित्व दिया गया। मीडिया प्रभारी द्वारा जिला के पूर्व की भांति इस बार फिर से अपना ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर सभी एनपीएस कर्मियों को अपना जिम्मेदारी लेते हुए कार्य करने के लिए आह्वान किए। कहा गया कि पेंशन जय घोष महासम्मेलन में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मुख्य अतिथि एवं एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बंधु कुमार बंधु उपस्थित होंगे। साथ ही 25 राज्य के प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव वही उपस्थित होंगे। बैठक में जिला कमिटी के विस्तार किया गया। एवं जिला महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया। विस्तार के उपरांत जिला कमेटी इस प्रकार है:-

जिला संरक्षक – वासुदेव राम ( उच्चतर माध्यमिक शिक्षा)
जिला संयोजक- अमित कुमार महतो ( प्राथमिक शिक्षा)
कोषाध्यक्ष:- हरे कृष्ण महतो ( माध्यमिक शिक्षा)
सहसंयोजक
1. नारायण कुमार ( माध्यमिक शिक्षा)
2. राजेंद्र खाखा ( पुलिस विभाग)
3. सुशील कुंभकार ( प्राथमिक शिक्षा)
4. खुदीराम महतो ( वन एवं पर्यावरण )
5. पंकज कुमार आदित्यदेव ( कर्मचारी महासंघ)
6. नवीन चंद्र महतो ( माध्यमिक शिक्षा)
7. कल्याण रॉय ( प्राथमिक शिक्षा)
8. सुदीप मुखर्जी ( प्राथमिक शिक्षा)
9. अशोक कुमार मंडल ( ग्रामीण विकास )
10. अनुज कुमार ( जल संसाधन )
जिला सह संयोजिका
11. मीनाक्षी रजक
जिला सोशल मीडिया प्रभारी
राकेश कुमार
जिला प्रवक्ता
मंगल बेसरा
जिला प्रिंट मीडिया प्रभारी
सुधांशु मंडल
जिला महिला प्रकोष्ठ
अध्यक्ष – रीना शेट्टी
उपाध्यक्ष
1. जोबा मंडल
2.पूनम बरवा
3. पार्वती हेस्सा
4. इंदिरा हेंब्रम
5. प्रमिला पांडे
6. लक्ष्मी सुंडी

Advertisements

You missed