ओलावृष्टि से कालागुजु गांव के चार घर हुए छतिग्रस्त…….
सरायकेला। बीते 21 अप्रैल को सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि के कारण कई मकानों के अल्बेस्टर टूट कर बर्बाद हो गए हैं। इसी क्रम में नुआगांव पंचायत अंतर्गत कालागुजु एवं कालापाथर गांव निवासी शत्रुघ्न महतो, स्वरूप महतो, रमेश महतो एवं महेश महतो के मकान के छत के अल्बेस्टर टूट कर बर्बाद हो गए हैं। जिस कारण उक्त चारों के परिवारों को टूटे हुए अल्बेस्टर के घरों में रहने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
