गुमटी बस्ती में पथराव करने और गोली चालन के मामले में
आदित्यपुर पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर भेजा जेल…….
सरायकेला। बीते सोमवार की देर रात आदित्यपुर थाना अंतर्गत गुमटी बस्ती में हुए पथराव और गोली चालन मामले में आदित्यपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम गोलू गुप्ता, विशाल गुप्ता उर्फ छोटू गुप्ता, इमरान खान और मोहम्मद सलीम बताया जा रहा है.
जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि मामले के अन्य अभियुक्त फिलहाल फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. बता दें कि बीते सोमवार की रात गोलू गुप्ता, विशाल गुप्ता, इमरान खान और मोहम्मद सलीम सहित 8- 10 लड़कों ने संजय दास के घर पर पथराव एवं फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही तीन चार गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की थी.
झारखंड-बिहार की महत्वपूर्ण और छोटी-बड़ी ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें…*vananchal24tvlive.com को SUBSCRIBE करें……
जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गया था. पुलिस ने तत्काल कार्यवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गोलू गुप्ता एवं विशाल गुप्ता स्थानीय पार्षद वीरेंद्र गुप्ता के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. बताया गया कि वर्चस्व को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.