Spread the love

लक्ष्मी गागराई बनी सरायकेला प्रखंड प्रमुख व खरसावां विधायक के

करीबी बासुदेव महतो बने उपप्रमुख…

सरायकेला: सरायकेला प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रमुख व उपप्रमुख पद के लिए चुनाव हुआ। जिसमें प्रखंड के निर्वाचित 16 पंचायत समिति सदस्य अपना मतदान किए। जिसमें प्रखंड के पांड्रा पंचायत के निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी गागराई ने अपने प्रतिद्वंदी छोटादावना पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सलमा बेसरा को 4 वोटो से पराजित कर सरायकेला प्रखंड प्रमुख बनी। निर्वाचित सरायकेला प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी गागराई को कुल 10 वोट मिले। जबकि सलमा बेसरा को 6 वोट मिला। उपप्रमुख पद के लिए 3 सदस्यो ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें खरसावां विधायक दशरथ गागराई के करीबी माने जाने वाले मुंडाटांड के पंचायत समिति सदस्य बासुदव महतो ने ईटाकुदर पंचायत के चांदमनी महतो को 4 वोटो से हरा कर उपप्रमुख बने। उपप्रमुख चुनाव में बासुदेव महतो को 9,चांदमनी महतो को 5 व अशोक महतो को 2 वोट मिला। निर्वाचित प्रमुख लक्ष्मी गागराई व उपप्रमुख बासुदेव महतो को निर्वाचन पदाधिकारी सह सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने प्रमाण पत्र देकर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। जीत के बाद प्रमुख लक्ष्मी गागराई एवं खरसावां विधायक के करीबी माने जाने वाले उपप्रमुख बासुदव महतो ने कहा कि सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ जनता तक पहुंचाना प्राथमिकता होगी। साथ ही सभी योग्य लोगो को सरकार की पेंशन, राशन, आवास समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिलाएंगे।

Advertisements

You missed