Spread the love

मंत्री चंपाई सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए हुआ महामृत्युंजय जाप

और हवन…

 

सरायकेला। राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन बीते दिनों क्षेत्र का रैंडम दौरा एवं शिलान्यास कार्यक्रम करने के दौरान लू की चपेट में आकर बीमार पड़ गए। जमशेदपुर के टीएमएच में इलाजरत मंत्री चंपाई सोरेन के जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा महामृत्युंजय जाप और हवन का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसे लेकर सरायकेला के इंद्रटांडी मोहल्ला स्थित बाबा बामदेव महादेव शिव मंदिर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सानंद आचार्य उर्फ टुलु के नेतृत्व में सोमवार की रात्रि से महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया जा रहा है।

Advertisements

जिसमें पुजारी पंडित दीपक सारंगी द्वारा मंत्रोच्चार के बीच मंत्री चंपाई सोरेन कि जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए महामृत्युंजय जाप और हवन कराते हुए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की जा रही है। मौके पर सानंद आचार्य उर्फ टुलु ने बताया कि क्षेत्र के विकास और जनता के हित के लिए बीते दिनों मंत्री चंपाई सोरेन ने क्षेत्र का रैंडम दौरा कर कई सौ करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम किए। इस दौरान लू के चपेट में आने से वे अस्वस्थ हो गए हैं।

जिनके जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की जा रही है। इस अवसर पर लिपू महंती, दिनेश साथुआ, दाशरथी परीक्षा, जगबंधु आचार्य, सपन कामिला, विमल चौधरी, विक्रम प्रमाणिक, प्रवीण राणा, बड़ा बाबू सिंहदेव, सहदेव कर एवं रवि साहू सहित अन्य दर्जनों की संख्या में उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed