Spread the love

डीआरयूसीसी की बैठक में शामिल हुए मनोज कुमार

चौधरी; छऊ नृत्य पर लिखी पुस्तक की भेंट…..

सरायकेला। सत्र 2022-23 के डीआरयूसीसी की प्रथम बैठक में बतौर सदस्य भाजपा नेता सह सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने चक्रधरपुर के डीआरएम विजय कुमार साहू को सरायकेला की अतुल्य धरोहर छऊ नृत्य पर लिखी पुस्तक कहानी छऊ भेंट स्वरूप प्रदान की।

बैठक में मनोज कुमार चौधरी द्वारा सुझाए गए कुली 11 प्रस्तावों में से सभी को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई के लिए 5 प्रस्ताव को पारित किया गया। जिसके तहत विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य की जननी सरायकेला को रेल नेटवर्क से कनेक्ट करने, वर्तमान सीनी स्टेशन को छऊ नृत्य की पेंटिंग के साथ सौंदर्यीकरण करने, टाटा-एलेप्पी, चक्रधरपुर-गुवा एवं चक्रधरपुर-पूरी ट्रेनों के पुन: चालू करने, टाटा-राउरकेला एएमयू, चक्रधरपुर-हावड़ा चाईबासा होते हुए इंटरसिटी एक्सप्रेस, चाईबासा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस नई ट्रेनें चलाने और मंडल के सभी 78 स्टेशनों में न्यूनतम यात्री सुविधा अधिष्ठापन एवं सभी प्लेटफार्म में प्रकाश, पेयजल, साफ-सफाई तथा कियोस्क उपलब्ध कराने संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए।

Advertisements

You missed