नपं अध्यक्षा ने होल्डिंग टैक्स पर 4 गुना बढ़ोतरी को लेकर
जनप्रतिनिधियों के साथ की आपातकालीन बैठक…….
सरायकेला: नगर पंचायत क्षेत्रों में होल्डिंग टैक्स पर चार गुना बढ़ोतरी किए जाने से सरायकेला नगर पंचायत के नागरिक परेशान हो गए हैं. लोगों की परेशानी को देखते हुए शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक की अध्यक्षता में नगर पंचायत के सभी जन प्रतिनिधियों की एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई.
बैठक में सभी पद धारियों ने अपने अपने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए होल्डिंग टैक्स के प्रति जनता की समस्याओं को रखा. बैठक में अध्यक्षा ने कहा कि हमारे यहां की जनता अपने रोजगार के लिए मजदूरी पर निर्भर है। यहां किसी भी प्रकार का कोई बड़ा उद्योग नहीं है। जिसके कारण आम जनता की आर्थिक स्थिति दयनीय है. ऐसे में सरकार द्वारा अचानक से होल्डिंग टैक्स में एक ही बार में चार गुना बढ़ोतरी सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.
बताया कि क्षेत्रवासियों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया कि होल्डिंग टैक्स को पहले के जैसा करने के लिए सरकार को पत्र लिख जाएगा और जब तक पत्र का जवाब नहीं आ जाता तब तक नगर पंचायत क्षेत्र की जनता से होल्डिंग टैक्स की वसूली नहीं किया जाएगा. बैठक में उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, वार्ड सदस्य सुजाता महांती, विकास चौधरी, बलराम साहू, युगल तापे, गौतम नायक, सपन कामिला, सबिता पटनायक, मीरा बारीक, वरुण साहू तथा अंजली राय मौजूद रहे.
Related posts:
