कुचाई के मरांगहातु पंचायत से मुखिया पद के लिए रामचंद्र सोय
ने किया नामाकंन…..
सरायकेला। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के छठा दिन कुचाई प्रखण्ड मुख्यालय में 14 मुखिया पद के प्रत्याशियों ने नामांकन किया। शनिवार को अपने समर्थकों के साथ कुचाई प्रखण्ड मुख्यालय में पहुंचकर मरांगहातु पंचायत के मुखिया पद के लिए रामचंद्र सोय ने नामांकन किया। नामांकन के दौरान श्री सोय ने कहा कि मरांगहातु पंचायत के जनता मुझे एक बार पंचायत की सर्वांगीण विकास करने का मौका देंगे तो पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत बनाएंगे।
ताकि मरांगहातु पंचायत के लोग सरकारी लाभ से वंचित नहीं रहेंगे। विधवा वृद्धा दिव्यांग शिक्षा स्वस्थ एवं पेयजल की सुविधा में मेरा विशेष प्राथमिकता रहेगा बारूहातु पंचायत से रीता मुंड़ा,गोमियाडीह से मंगल सिंह मुंड़ा,मरागंहातु से भीमसेन गागराई,कुन्डीया सोय व मिलन राम सोय,अरूवां पंचायत से रूपा उरावं व हिरामनी उरावं,तिलोपदा पंचायत से लक्ष्मी सोय,सोमा सरदार,मंगल सिंह सोय, बुस्टर बानरा व चैतन हेम्ब्रम तथा बंदोलोहार पंचायत से मुखिया पद के लिए सुला गागराई ने नामाकंन किया।
जिसमें चार महिला और दस पुरूष प्रत्याशी शामिल है। इसके अलावे बंदोलोहर,छोटासेगोई,अरूवां, गोमेयाडीह,बारूहातु आदि पंचायतों के विभिन्न वार्डो से 50 लोगों ने नामाकंन किया।