Spread the love

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को लेकर भाजपा की टीम ने

जन वितरण प्रणाली की दुकानों का किया औचक निरीक्षण…..

सरायकेला। भाजपा केंद्रीय एवं प्रदेश कमिटी के निर्देश पर गुरुवार को सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव,भाजपा नगर अध्यक्ष बद्री नारायण दारोगा एवं भाजपा नगर मीडिया प्रभारी दुखू राम साहू की चार सदस्यीय टीम द्वारा सरायकेला नगर क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।

Advertisements
Advertisements

निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अप्रैल से सितंबर महीना तक मुफ्त में मिलने वाले राशन की सही समय पर डीलर द्वारा उठाव एवं लाभुक को समय पर मिलने संबंधी सारी जानकारी लिया गया। साथ ही प्रत्यक्ष रूप से कार्डधारी से भी राशन प्राप्त होने की जानकारी ली गई। कार्डधारियों ने टीम को बताया कि हमे राशन तो मिलता है परंतु बायोमैट्रिक सिस्टम के कारण बहुत परेशानी उठाना पड़ता।

इतने कड़ाके के धूप में बार बार आना खतरे से खाली नहीं है।ऐसे भी देखा गया की बहुत सारे दुकान में बायोमैट्रिक खराब है। जिसके कारण कार्डधारी को दूसरे दुकान से बायोमैट्रिक कराकर लाने में अनेक परेशानी उठाना पड़ रहा है। इस संबंध में टीम ने कार्डधारियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही जिला प्रशासन से इस संबंध में मिलकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

Advertisements

You missed