Spread the love

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के सफल संचालन को लेकर  उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता मे अंचल कार्यालय चांडिल बैठक में सम्पन्न….

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को लेकर गठित

कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा; संबंधित

पदाधिकारियों को दिए चुनाव कार्य से संबंधित कई

आवश्यक दिशा निर्देश….

सरायकेला। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश की संयुक्त अध्यक्षता में चांडिल अनुमंडल कार्यालय कक्ष में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल संचालन हेतु गठित किए गए विभिन्न कोषांगों द्वारा की जा रही कार्यों का बिंदुवार समीक्षा किया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने सभी कार्यों को समय में निष्पादित करने एवं आदर्श आचार संहिता के पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था, एमसीसी violation रिपोर्ट प्रतिदिन साझा करें। वहीं बिना अनुमति के चुनाव प्रचार न हो एवं कोई भी सरकारी भवन में चुनाव में खड़े हुए व्यक्ति द्वारा पंचायत चुनाव से जुड़े कार्य न हो यह भी सुनिश्चित करे।

इस क्रम में उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई एवं चांडिल अनुमंडल क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक अर्चना मेहता एवं प्रेक्षक सुनील कुमार तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी के द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज चांडिल स्थित बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने सभी कमरों की साफ-सफाई एवं संकेतिक चिन्ह तथा कक्ष पर लेखनी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिए।

उपायुक्त ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि सभी प्रकार की विधी व्यवस्था सम्बन्धित तैयारियां पुरी कर ली गयी है। इसके अलावे अन्य सभी बिजली, पानी, कमरों की सम्पूर्ण व्यवस्था भी कर ली गयी है। एवं भीषण गर्मी को मद्देनजर देखते हुए अच्छी व्यवस्था की जायेगी। ताकि गर्मी में काउंटिंग के दौरान कर्मियों एवं एजेंट को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। वही सभी बूथों में मतदान कर्मियों के सुरक्षा हेतु सभी तैयारी की गयी। और चुनाव सम्बंधित सभी कार्य अनुमंडल स्तर पर हि किये जायेगे ताकि मतदान कर्मी को परेशानी ना हो। उन्होंने जानकरी देते हुए बताया कि जिले में कुल 654, बूथ है, और 392 भवन है। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि ऑब्जर्वर लोग आने के पश्चात उनके दिशा निदेश से बेहतर कार्य होगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस बल की समुचित व्यवस्था की गयी है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि बूथ को 3 श्रेणी में बाटा गया है। सामान्य, संवेदनशील एवं अति समवेदनशील। ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना हो और चुनाव को बिना किसी रुकावट के शांति पूर्ण सम्पन करने की सभी तैयारी कर ली गयी है।

कार्यक्रम के दौरान चांडिल अनुमंडल के लिए सामान्य प्रेक्षक अर्चना मेहता, व्यय प्रेक्षक सुनील कुमार, निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, सभी RO, ARO, सभी थाना प्रभारी एवं सभी संघ के वरीय पदाधिकारी प्रभारी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed