Spread the love

ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर छात्रों की उपस्थिति नहीं दर्ज करने

वाले प्रखंड के 26 विद्यालयों को किया शो कॉज; शिक्षकों का

वेतन भी अगले आदेश तक स्थगित….

सरायकेला। सरकारी विद्यालयों में विभाग के निर्देशानुसार शिक्षक शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी प्रतिदिन ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर दर्ज करानी है। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत 26 विद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर दर्ज नहीं कराई जा रही है।

Advertisements

जिसे लेकर सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार ने उक्त सभी 26 विद्यालयों के प्रधान शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शो कॉज किया है। उन्होंने 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कहा है कि किस परिस्थितियों में विभागीय आदेश और निर्देश की अवहेलना की जा रही है।

उन्होंने कहा है कि बार बार सूचित करने के बाद भी उक्त विद्यालयों के द्वारा प्रतिदिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर दर्ज नहीं कराया जा रहा है। स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उन्होंने कहा है कि संबंधित सभी उक्त विद्यालयों के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रहेगा। और अगले अनुपस्थिति विवरणी जमा करते समय छात्र उपस्थिति एवं शिक्षक शिक्षिका उपस्थिति प्रमाण पत्र जमा करेंगे।

शो कॉज किए जाने वाले विद्यालयों में अपग्रेडेड प्राथमिक स्कूल कासीदा, प्राइमरी स्कूल महुलडीहा, अपग्रेडेड मिडिल स्कूल जिलिंगबुरु, अपग्रेडेड प्राइमरी स्कूल काशीपुर आदिवासी, अपग्रेडेड प्राइमरी स्कूल रगरगी, अपग्रेडेड प्राइमरी स्कूल उलीढीपा, अपग्रेडेड मिडल स्कूल गांधी चौक सीनी, अपग्रेडेड प्राइमरी स्कूल पदमपुर सीनी, प्राइमरी स्कूल बैष्टम साई, अपग्रेडेड हाई स्कूल भद्रुडीह, अपग्रेडेड मिडिल स्कूल कदमडीहा, अपग्रेडेड मिडिल स्कूल शत्रुसाल, अपग्रेडेड प्राइमरी स्कूल छोटा लुपुंग, अपग्रेडेड प्राइमरी स्कूल नुआगुडा, अपग्रेडेड प्राइमरी स्कूल सीनी सीदमा, अपग्रेडेड मिडिल स्कूल तुमसा, अपग्रेडेड मिडिल स्कूल हातनादा, अपग्रेडेड प्राइमरी स्कूल पोड़ाडीह, अपग्रेडेड प्राइमरी स्कूल ऊपरबेड़ा, अपग्रेडेड प्राइमरी स्कूल नयाडीह, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरायकेला, प्राइमरी स्कूल संजय, अपग्रेडेड मिडिल स्कूल मानिक बाजार, अपग्रेडेड मिडल स्कूल पांड्रा, अपग्रेडेड प्राइमरी स्कूल कुदरसाई एवं अपग्रेडेड प्राइमरी स्कूल रूटकाटांड शामिल है।

Advertisements

You missed