Spread the love

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शुरू हुआ महाप्रभु जगन्नाथ के

रथ का निर्माण…..

सरायकेला। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर महाप्रभु श्री जगन्नाथ के रथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इसे लेकर सरायकेला स्थित प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर के प्रांगण में महाप्रभु श्री जगन्नाथ के विशेष पूजन के साथ सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। लगभग 2 महीने पश्चात होने वाली रथ यात्रा को देखते हुए रथ निर्माण कार्य के लिए आवश्यक सामग्री एवं अन्य व्यवस्थाओं को भी प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। पूजा समापन पर जगन्नाथ भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

मौके पर मंदिर के पुजारी पंडित ब्रह्मानंद महापात्र, रथ निर्माण कारीगर प्रफुल्ल नायक, जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव, सचिव पार्थो सारथी दाश, सर सचिव परशुराम कवि एवं रवि सतपथी, कोषाध्यक्ष राजीव लोचन महापात्र, सह कोषाध्यक्ष चिरंजीवी महापात्र, मार्गदर्शक मंडली के सुधीर चंद्र दाश, सुशांत महापात्र, शंभू महापात्र, राजेश मिश्रा, गोलक बिहारी ज्योतिषी, सुमित महापात्र, दाशरथी परीक्षा, अनुज महापात्र एवं राजा महापात्र सहित समिति के अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। बताते चलें कि आगामी देव स्नान पूर्णिमा के साथ महाप्रभु के वार्षिक रथयात्रा के धार्मिक संस्कार का शुभारंभ किया जाएगा। और आगामी 1 जुलाई को परंपरागत रथ यात्रा का शुभारंभ होगा। जिसे लेकर जल्दी ही मंदिर कमेटी बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय करेगी। और आयोजन से संबंधित जगन्नाथ पांजी के अनुसार तिथिवार जानकारी दी जाएगी।

Advertisements

You missed