Spread the love

आधी रात को सड़क पर मारपीट करने वाला निकला डॉक्टर,

आदित्यपुर पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे…..

सरायकेला: जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत आशियाना मोड़ पर बीती रात 407 के चालक के साथ मारपीट और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने वाले शख्स को गुरुवार को पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 323, 325, 307, 279 और 440 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस के साथ बदसलूकी और 407 के चालक उदय कुमार साहू के साथ मारपीट करने वाला शख्स का नाम डॉ संदीप कुमार सौरभ है, जो आदित्यपुर के प्रतिष्ठित डॉक्टर के पुत्र हैं। बीती रात उनकी हरकत से हर कोई हतप्रभ है। गुरुवार को दिन भर आदित्यपुर थाना परिसर में पैरवीकारों का जमावड़ा लगा रहा। हालांकि पुलिस ने किसी की पैरवी नहीं सुनी गई। और अंततः डॉ संदीप सौरभ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बता दें कि बीती रात आशियाना चौक के समीप जमशेदपुर की ओर से आ रहे 407 चालक उदय कुमार साहू के साथ गम्हरिया की ओर से आ रहे डॉ संदीप कुमार सौरभ ने बेरहमी से पिटाई कर डाली थी। जिसमें उदय कुमार साहू बुरी तरह घायल हुआ था। डॉक्टर संदीप ने बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों के साथ भी गाली- गलौज की थी। जिसके बाद लोग आक्रोशित हो उठे थे।

यहां तक कि सूचना पर पहुंची पुलिस गश्ती दल के साथ भी उन्होंने बदसलूकी की थी। पुलिस पदाधिकारी आलोक रंजन चौधरी ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें वश में किया था और अपने साथ थाना ले गए थे। जहां से चालक उदय कुमार साहू के लिखित शिकायत के बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गुरुवार को डॉ संदीप सौरभ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Advertisements

You missed