Spread the love

30 सालों में नहीं बन पाया कांड्रा से हुदू पंचायत को

जोड़ने वाली सड़क, अब ग्रामीण करेंगे पंचायत चुनाव

का बहिष्कार….

सरायकेला। सरायकेला खरसावां जिले का एक नंबर मतदान केंद्र पहुंच पथ से उपेक्षित है। हुदू पंचायत अंतर्गत उक्त मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए कांड्रा से सड़क मार्ग लगभग पिछले 30 वर्षों से पूरी तरह से जर्जर बना हुआ है। जिसमें आवागमन को लेकर ग्रामीणों को हो रही घटनाएं के साथ साथ आए दिनों सड़क दुर्घटनाएं घट रही हैं। इसे लेकर हुदू पंचायत अंतर्गत सभी गांव के ग्राम प्रधानों की संयुक्त अध्यक्षता में ग्रामीणों की आम बैठक की गई।

 

जिसमें कहा गया कि हुदु पंचायत से कांड्रा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क काफी जर्जर एवं गड्ढा युक्त तथा कंकड़ पत्थर युक्त है। जिसको बनाने के लिए समय-समय पर जनप्रतिनिधि सांसद एवं विधायक तथा स्थानीय प्रशासन के माध्यम से मांग की जाती रही है। मगर उक्त सभी के उदासीन रवैया से आज तक सड़क नहीं बन पाई है। सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिला है।

जिससे यहां के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आने वाले पंचायत चुनाव में यहां के ग्रामवासी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे। यहां के गांव ना तो पंचायत चुनाव में वोट करेंगे। और ना ही किसी पद के लिए नामांकन करेंगे। बैठक में संजीत, महेंद्र सरदार, योगेंद्र सरदार, बालेमूवी मुर्मू, मनोज कुमार दास, कार्तिक सरदार, राजेश मुर्मू, राम सिंह टूडू, गुरुचरण सरदार, राजेन महतो, चुनूराम टूडू, रामचंद्र सरदार, पांडू राम सरदार, वशिष्ठ महतो सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed