कुचाई के रोलाहातु पंचायत के ग्रामीणों के मूलभूत सुविधाओं की मांग
को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा बहिष्कार….
सरायकेला। झारखंड पंचायत चुनाव-2022 के द्वितीय चरण के नामाकंन प्रक्रिया के छठा दिन में कुचाई प्रखंड के सुदूरवर्ती नक्सल पहाड़ी क्षेत्र रोलाहातु पंचायत से पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया के लिए एक भी व्यक्ति ने नामाकंन पत्र नही खरीदा और न ही किसी प्रत्याशी ने नामांकन नही किया। सरायकेला खरसावां जिला के एक मात्र रोलाहातु पंचायत ऐसा भी है।
जहा से किसी भी प्रत्याशी ने नामाकंन नहीं किया। रोलाहातु पंचायत से नामाकंन नही करने के कारण इस पंचायत में एक मुखिया,एक पंचायत समिति सदस्य एवं सहित कई वार्ड सदस्य के पद खाली रहने की संभावना है। कुचाई के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित रोलाहातु पंचायत के ग्रामीणों के मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
पंचायत चुनाव का बहिष्कार को लेकर जिला उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपकर कहा गया है कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुचाई प्रखंड के सुदूरवर्ती रोलाहातु पंचायत के 14 गांव के ग्रामीण जनताओं की मांग है कि भारत आजाद के 75 साल एवं झारखंड अलग राज्य होने के 21 साल के बाद भी रोलाहातु के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं एवं अधिकारों से वंचित हैं। जिसके कारण ग्रामीण चुनाव के मतदान में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। रोलाहातु पंचायत से नामाकंन नही होने एवं के ग्राम मुंडाओं के आवाहन के कारण आगामी 24 मई को होने वाले द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव में रोलाहातु पंचायत के मतदाता किसी भी पद के लिए वोट नही करेगे।
जिला उपायुक्त के नाम सौपे ज्ञापन में सीकरंबा ग्राम सभा के अध्यक्ष मटिंन मुंड़ा, डांगिल के अध्यक्ष गासो मुंड़ा, रोलाहातु के मोमेया मुंड़ा, पुनिसीर के दुर्गा चरण मुंड़ा, बाउगुटू से चम्बरू मुंड़ा, कोरो से बिरसा मुंड़ा, गिलुवा से दुर्गा चरण मुंड़ा आदि के हस्ताक्षर शामिल है।
रोलाहातु पंचायत के ग्रामीणों की यह है मुख्य मांगे
1- रोलाहातु पंचायत के अंतर्गत गुजरने वाली सड़कें तथा पुल-पुलिया का निर्माण हो।
2- ग्राम पुनीसीर स्वास्थ्य उपकेंद्र से पुलिस विकेट हटाकर स्वास्थ्य सेवा बहाल हो।
3- विद्युतीकरण कार्य को पूर्ण करे। इस सभी मांगों पर त्चरित कार्यवाही होते हैं तो हम सभी आदि रोलाहातु पंचायत लोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग लेंगे। अन्यथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग नही लेंने का आवाहन किया।