लाल बिल्डिंग चौक पर शौचालय तो है पर सुविधा नही,
शौचालय पर ताला जड़ा, आम जनता परेशान…..
सरायकेला। आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गम्हारिया बाजार के समीप भीड़भाड़ वाले इलाके लाल बिल्डिंग चौक पर शौचालय होने के बावजूद आमजन को आए दिन भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. विशेषकर महिलाओं को ऐसे अवसरों पर शर्मसार होने की स्थिति बन रही है।
बतातें चलें कि गम्हारिया शहर की हृदयस्थली मानी जाने वाली इस चौक पर अहले सुबह पांच बजे से लेकर देर रात तक घनी आबादी की आवाजाही और चहलपहल रहती है. ऐसे में यहाँ एक शौचालय की नितांत आवश्यकता है. स्थानीय निवासी कुणाल दास ने बताया कि यहाँ डेली मार्केट और वाहनों का स्टैंड होने की वजह से दिनभर भारी संख्या में लोग विभिन्न कामों के लिए आते जाते रहते हैं. किंतु चौक के लगभग एक किलोमीटर की परिधि में एक भी सर्वाजनिक शौचालय नहीं है और ना ही कोई खुली जगह है.
ऐसे में लोगों खासकर महिलाओं को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. चौक पर मौजूद पुलिस बीट कक्ष के समीप एक शौचालय तो है लेकिन उसमें भी हर समय ताला लगा रहता है. लोगों को यह भी पता नहीं है कि उसका प्रबंधन किसके हाथों में है. उन्होंने मांग की है कि आवश्यक परिस्थिति को देखते हुए नगर निगम और प्रशासन को तत्काल यहाँ सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था करनी चाहिए.