Spread the love

मंगल पाठ के साथ अग्रसेन ठाकुरबाड़ी

भवन में शुरू हुआ दो दिवसीय भादो

महोत्सव…..

सरायकेला। सरायकेला के अग्रसेन ठाकुरबारी भवन मारवाड़ी धर्मशाला में दो दिवसीय भादो महोत्सव की शुरुआत की गई। श्री श्री राणी सती दादी जी के भादो महोत्सव के पहले दिन सुबह करीब 3 बजे मंगल पाठ आरंभ हुआ। इस अवसर पर समाज से लगभग दो सौ महिलाओं ने सर्व सुहागन के लिए मां के मंगल पाठ में हिस्सा लिया।

मौके पर महिला श्रद्धालु राणी सती दादी जी के गीतो पर झूमते रहे। भादो महोत्सव को लेकर पूरे परिसर में आकर्षक साज सज्जा लाइंटिंग की गई है। वहीं श्री श्री रानी सती दादी जी का भव्य श्रृंगार एवं छप्पन भोग सेवा कि गयी है। जहां महिलाएं आर्शीवाद लेती दिखीं। भादो महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को धर्मशाला परिसर में चतुर्दशी भव्य ज्योत व भव्य श्रृंगार रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से प्रसिद्ध गायक जोगी जी, मदन जी, पवन जी अपनी टीम के साथ मंगल पाठ प्रस्तुत किये। जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने छप्पन भोग व भव्य श्रृंगार के दर्शन किये। मंगल पाठ वाचक जोगी जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भजन कीर्तन से झूमाया।

मंगल पाठ के साथ-साथ मां याद रखना, मां बुलाती है आदि गीतों के संगीतमय प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर किया। इस अवसर पर भंडारा का आयोजन कर मंगल पाठ के बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारा प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाओं के साथ-साथ समाज के लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम करीब 8 बजे शुरु हुआ भंडार प्रसाद वितरण 9.30 बजे तक जारी रहा। इस दौरान आयोजन समिति की ओर से शहर व देश वासियों के लिए मंगल कामना की गई।

कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी समाज सरायकेला की ओर से किया जा रहा है। इस अवसर पर पं वृजमोहन शर्मा, मनोज कुमार चौधरी, प्रदीप चौधरी, पवन अग्रवाल, विकास चौधरी,नरेश अग्रवाल, विपिन चौधरी,रवि अग्रवाल के साथ-साथ समाज के कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

Advertisements

You missed