Spread the love

साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने सुनी 40

फरियादियों की समस्याए ……

सरायकेला। जिला दंडधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने कोविड मानको का पालन सुनिश्चित करते हुए कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जिले के दूर दराज गांव/शहर से आए लगभग 40 फरियादियों की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान उपायुक्त ने आवेदन के माध्यम से फरियादियों ने बारी बारी से अपनी समस्याओं से अवगत हो उक्त समस्याओं के समाधान हेतु उपायुक्त ने संबंधित कार्यालय प्रधान को उक्त मामलों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Advertisements

उपायुक्त ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर पेंशन संबंधित मामले, राशन संबंधित मामले, विद्यालय संबंधित मामलों एवं पेयजल संबंधित मामलों का निष्पादन किया जाये। ताकि लाभुकों को कार्यालयों का चक्कर ना लगाना पड़े। जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, वेतन भुगतान सम्बंधित मामले, स्वास्थ्य विभाग सम्बंधित मामले एवं पेयजल संबंधित मामले समेत कई मामलों के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

Advertisements

You missed