Spread the love

सशस्त्र सीमा बल ने सताकी में किया “मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण” का समापन…

राँची/ अनगड़ा (अर्जुन कुमार )  नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात 26वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने एस. डी. शेरखाने कमान्डेंट (कमांडेंट) की उपस्थिति में A-समवाय, सत्ताकी में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिवसीय मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन किया गया| कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक मंटू कुमार (कार्यवाहक-समवाय प्रभारी), मोटर ड्राइविंग स्कूल के सचिव रमेश पटेल, सताकी पंचायत के मुखिया .पांडूराम मुंडा, 22 प्रशिक्षु एवं अन्य एस.एस.बी. के जवान उपस्थित थे|

Advertisements
Advertisements

“A” –समवाय सताकी द्वारा स्थानीय जनता के उत्थान एवं उन्हें मुख्य धारा में लाकर उनको रोजगार प्राप्त होने हेतु 10 दिन मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन कर सभी प्रशिक्षुओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाणपत्र मुख्य अथिति द्वारा वितरित किया गया|

महोदय ने प्रशिक्षुओं को संबोधन में यह कहा की, सशस्त्र सीमा बल हमेशा जनता के बीच रह कर कार्य करती हैं और उनके उत्थान हेतु समय समय पर विभिन्न नागरिक कल्याण, कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करती रही हैं | आने वाले महीनों में भी बकरी पालन, मत्स्य पालन, मोबाइल रिपेयरिंग, प्लंबिंग प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम एवं खेल कूद प्रतियोगितओं का आयोजन करेगी एवं ग्रामीणों से इन नागरिक कल्याण कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का निवेदन किया ।

Advertisements

You missed