Spread the love

मनीष रंजन को दूसरा समन 28 मई को बुलायाः टेंडर कमीशन मामले में ED करेगी पूछताछ, 24 मई को नहीं हुए थे पेश मांगी थी दूसरी तारीख…

राँची (अर्जुन कुमार प्रमाणिक ) । टेंडर कमीशन मामले में IAS मनीष रंजन को केED ने 28 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। ED ने इससे पहले समन भेजकर 24 मई को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन मनीष रंजन ने एक सरकारी कर्मचारी से चिट्ठी भिजवाकर दूसरी तारीख मांगी थी। ED ने अब 28 मई को पूछताछ के लिए समन किया है। ED को जो दस्तावेज मिले हैं, उसमें M का जिक्र है। ED को शक है कि तत्कालीन ग्रामीण विकास विभाग के सचिव और वर्तमान में भवन निर्माण विभाग के सचिव मनीष रंजन हो सकते हैं।

मनीष रंजन ग्रामीण विकास विभाग में सचिव के पद पर रहे हैं। टेंडर कमीशन मामले में इनकी क्या भूमिका रही। कमीशन में इनका कितना हिस्सा रहा, क्या डायरी में दर्ज कोड नेम इनका है। ऐसे कई सवालों के जवाब आज ED मनीष रंजन से मांगेगी। मनीष रंजन को अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की आय और संपत्ति से संबंधित दस्तावेज भी साथ लाने को कहा गया है।

Advertisements

You missed