10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन…
सरायकेला: संजय मिश्रा
सरायकेला: पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सरायकेला में बुधवार को 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर समापन समारोह का आयोजन कर सभी 34 प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया। समापन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित पीएनबी के सरायकेला शाखा प्रबंधक उमा शंकर तांती ने सभी प्रशिक्षणार्थी को अपना व्यवसाय शुरू करने और ऋण के लिए बैंक आने की सलाह दी।प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थी को बकरी पालन से संबंधित बकरी के रखरखाव, बीमारी, टीका आदि के बारे में जानकारी दी गई।
संस्थान के निदेशक निशा रानी कीड़ो ने अतिथि का स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से स्वरोजगार से जुड़ने की अपील की। मौके पर संकाय सदस्य गोविन्द कुमार रॉय, कार्यालय सहायक दिलीप आचार्या, इंद्रजीत कैबर्त, द्रौपदी महतो व गुरुचरण महतो समेत सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।
