Spread the love

15-15 बच्चों का करे ऑनलाइन आवेदन नहीं तो होगी कार्रवाई: दिनेश दंडपात…

सरायकेला  संजय मिश्रा :

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरायकेला दिनेश कुमार दंडपात ने निर्देश जारी कर प्रखंड अंतर्गत सभी कोटि के विद्यालयों के प्रधानाधायक को समय सीमा के अंदर प्रत्येक विद्यालय से 15-15 बच्चों का ऑनलाइन आवेदन भरने का आदेश दिया है.

Advertisements
Advertisements

इस संबंध में बीईइओ ने बताया कि मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृति, इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हजारीबाग एवं नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तर्ज पर संथाल परगना प्रमंडल एवं कोल्हान प्रमंडल में संचालित आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है. सभी विद्यालय के प्रधान को बार बार निर्देश देने के बावजूद भी अभी तक बच्चों का ऑनलाइन आवेदन नहीं किया गया है.

जिससे निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सका है. उन्होंने बताया कि सभी प्रधानाध्यापक को नियत समय में अपने विद्यालय के 15-15 बच्चों का ऑनलाइन आवेदन करने का निर्देश दिया गया है. आवेदन नहीं भरवाने वाले विद्यालय प्रधान और इस कार्य में सहयोग नहीं कर रहे वाले संकुल साधन सेवी के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई किया जाएगा.

Advertisements

You missed