Spread the love

सेवानिवृत्ति पर शिक्षिका को विद्यालय परिवार एवं शिक्षक समाज द्वारा दी गई भावभीनी विदाई…

सरायकेला: संजय मिश्रा । सरायकेला प्रखंड के मध्य विद्यालय बड़बिल की शिक्षिका अंजलि साहू को उनकी सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार और शिक्षक समाज द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित विदाई समारोह में मुख्य रूप से सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रमानाथ होता, सेवानिवृत शिक्षक तारापद साहू, मुरारी प्रसाद सिंह, प्रधानाध्यापक गंगाराम तियु, सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत, प्रखंड साधन सेवी गौतम कुमार, एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो, राहुल घोष, सुनील कुमार शाहिद विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रमानाथ होता ने कहा कि सरकारी सेवा में आए सेवक के लिए सेवानिवृत्ति एक सामान्य सरकारी प्रक्रिया है। परंतु समाज एवं राष्ट्र का निर्माता माने जाने वाले शिक्षक कभी भी अपने शिक्षक सेवा से सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान पत्र देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि सेवानिवृत्ति शिक्षिका अंजलि साहू ने अपने शिक्षक का सफर वर्ष 1994 में एक प्राइवेट विद्यालय से शुरू किया।

इसके बाद वर्ष 2005 से 2015 तक बालक मध्य विद्यालय सरायकेला में पारा शिक्षिका के रूप में सेवा प्रदान की। वर्ष 2016 में सरकारी शिक्षक बनकर प्राथमिक विद्यालय पाटाहेसल में योगदान किये। इसके बाद नवंबर 2018 में मध्य विद्यालय बड़बिल में योगदान के पश्चात ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी सेवा पूर्ण की है। मौके पर सभी ने उनके सेवानिवृत्ति जीवन के मंगलमय होने की कामना करते हुए दीर्घायु होने की प्रार्थना की। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ विदाई गीत गाते हुए उपहार देकर उन्हें विदा किया गया।

Advertisements

You missed