Spread the love

जिला समाहरणालय सभागार में खूंटी सांसद सह केंद्रीय मंत्री जनजातीय मंत्रालय भारत सरकार अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ‘दिशा’ की हुई बैठक…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में खूंटी सांसद सह केंद्रीय मंत्री जनजातीय मंत्रालय भारत सरकार अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ‘दिशा’ की बैठक आयोजित हुई। बैठक में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी आदित्य नारायण, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, सांसद (रांची एवं सिंहभूम, चाईबासा) प्रतिनिधि सभी प्रमुख एवं सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के सम्बंध में बिंदुवार समीक्षा कर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान खूंटी सांसद सह केंद्रीय मंत्री जनजातीय मंत्रालय भारत सरकार अर्जुन मुंडा के द्वारा विधुत विभाग का समीक्षा करते हुए विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर निश्चित समयावधी में समाधान सुनिश्चित करने तथा ऐसे गाँव टोला जो विधुत सेवा से वंचित है वहाँ विधुत सेवा प्रारम्भ करने हेतू किए जा रहें कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

वही पथ निर्माण विभाग, आरइओ विभाग अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा कर भूमि अधिग्रहण के लंबित मुआवजा भुगतान सम्बन्धित मामलों का निष्पादन करने तथा सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने एवं सड़क निर्माण में अनियमितता सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का जाँचोपरान्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

समीक्षा क्रम में LDM /DPM JSLPS एवं जिला क़ृषि पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित कर महिला लाभुकों को SHG ग्रुप, क़ृषि उपकरण, CMEGP समेत अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने, स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ाने हेतू पहल करने तथा जिले के विभिन्न क्षेत्र में उपज होने वाले हल्दी, बांस से बनाए जाने वाली वस्तुए, सबई घाँस इत्यादि को स्थानीय हाट-बाजारों में स्थान देने, जिससे उन्हें उचित मूल्य प्राप्त हो इसके लिए कार्य करने के निर्देश दिए गए।

\वही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को हर घर नल जल योजनाओं को निश्चित समयावधी में पूर्ण करनें, सिविल सर्जन को प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत लाभुकों का आयुष्मान कार्ड से जोड़ने तथा परियोजना निदेशक आएटीडीए को सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित कर अधिक से अधिक लाभुकों को वन पट्टा का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करें, विभिन्न माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा विभिन्न क्षेत्र से प्राप्त शिकायतों पर नियमानुसार कार्रवाई करने निर्देश दिए।

Advertisements

You missed