Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता में नशा मुक्ति अभियान को लेकर हुई बैठक सम्पन्न; मासिक कैलेंडर तैयार कर विभिन्न गतिविधियां सुनिश्चित करने पर की गई चर्चा; सभी संबंधित विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारी; कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में नशा मुक्ति अभियान को लेकर एक विशेष बैठक संपन्न हुई। वर्चुअल के माध्यम से आयोजित इस बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोराइबुरु, सरायकेला एवं चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, उप समाहर्ता सामान्य शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी तथा अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नशा मुक्ति अभियान को लेकर आयोजित बैठक में उपायुक्त ने मासिक कैलेंडर के तहत विभिन्न विभागों के माध्यम से विभिन्न एक्टिविटीज जैसे जागरूकता कार्यक्रम, विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर नशा मुक्ति के प्रति संदेश देना, स्वास्थ्य टीम के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में नशा के प्रयोग से शरीर एवं परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव संबंधित जानकारी देने, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, प्रचार वाहन इत्यादि के माध्यम से कार्यक्रम संचालित करने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। उपायुक्त ने कहा कि अभियान के सफल संचालन में सभी विभागीय पदाधिकारियों का सहयोग अपेक्षित है। सभी पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित करते हुए विभिन्न एक्टिविटीज करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान 15 अगस्त से प्रारंभ होकर आगामी 14 सितंबर तक संचालित होंगी।

उपायुक्त ने कहा कि अभियान के सफल संचालन में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न समाजसेवी संगठन तथा एनजीओ को प्रतिभागी बनाएं। इस क्रम में उपायुक्त ने नगर निकाय क्षेत्रों में चलाए जा रहे विभिन्न वाहनों में नशा मुक्ति से संबंधित संदेश प्रसारित करने के निर्देश दिए।

बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने कहा कि यह अभियान नशा मुक्ति के प्रति समाज में बदलाव को लेकर है, अभियान में सभी विभागीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं एनजीओ अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी इमानदारी से करें। ताकि अभियान के इस उद्देश्य को पूर्ण किया जा सके।

Advertisements

You missed