Spread the love

जल दिवाली के तहत शुरू की गई एक नई जागरूकता मुहिम…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। सरायकेला नगर पंचायत के प्रशासक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के निर्देशानुसार अमृत 2.0 एवं दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही जल दिवाली के तहत सरायकेला नगर पंचायत की ओर से पानी के महत्व को बताने के लिए एक नई मुहिम शुरू की गई है।

इसके तहत महिलाओं को पानी संकट, पानी के ट्रीटमेंट सहित अन्य पहलुओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को सरायकेला नगर पंचायत की ओर से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को टाउन हॉल सरायकेला के समीप स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण कराया गया। जहां नदी तट से पानी के उठाव, फिल्टर प्लांट में पानी की साफ सफाई, ब्लीचिंग सोडा आदि को मिलाकर फिल्टर की गई सामग्री की जानकारी दी गई।

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट इंचार्ज लोपो देवगम ने बताया कि खरकाई नदी से पानी को उठाकर पानी की रीसाइकलिंग कर साफ सफाई के बाद उन पर केमिकल डालकर लैब टेस्टिंग के बाद उनका सप्लाई किया जाता है। साथ ही साथ पानी की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए समय-समय पर लैब टेस्टिंग भी कराई जाती है। महिलाओं से आग्रह किया गया कि पानी फिल्टर हो या जिस रूप में भी हो, इसका दुरुपयोग ना करें। पानी का सही इस्तेमाल करें। गाड़ी धोने के लिए फ़िल्टर पानी की बर्बादी ना करें।

इस अवसर पर नगर मिशन प्रबंधक श्रीमती स्मृति भेंगरा, नगर प्रबंधक महेश जारिका, नगर प्रबंधक सुमित सुमन, कनीय अभियंता कौशल किशोर सिंह, सामुदायिक संगठनकर्ता अनमोल कुमारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, नगर पंचायत कार्यालय कर्मी सहित अन्य जन उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed