Spread the love

एंटी नारकोटिक एक्टिविटी कैंपेन के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। उपायुक्त के निर्देशानुसार सरायकेला के साहेबगंज स्थित वन चेतना केंद्र में एंटी नारकोटिक एक्टिविटी कैंपेन के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मादक द्रव्य विरोधी गतिविधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए वन विभाग सरायकेला प्रमंडल के अधीनस्थ वन कर्मियों को आवश्यक सुझाव दिये। कार्यशाला में मुख्य रूप से उपस्थित रहे पुलिस उपाधीक्षक चंदन कुमार वत्स के द्वारा वन कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर वन कर्मी प्रेम कुंभकार, सुनील कुमार महतो, अमित कुमार पटनायक, सुना राम हांसदा, देवेंद्र नाथ टुडू, शुभम पांडा, राधा रमन ठाकुर, प्रकाश नायक, खुदीराम महतो, दखिन टुडू, श्रीमती श्रावंती दे, सुब्रत मजूमदार, मुन्ना सोरेन एवं त्रिदीप महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed