टाटा कांड्रा रोड पर खड़े वाहनों पर फाइन वसूलते हुए होगी कार्रवाई, कोर्ट में होंगे केस, वाहनों में साटे जा रहे हैं लाल पर्ची दिनेश रंजन….
ए के मिश्र : सरायकेला खरसावां जिले के जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन द्वारा सख्त आदेश देते हुए पदाधिकारियों को कहा है कि नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर कड़ी से कड़ी करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के सबसे व्यस्ततम टाटा कांड्रा मार्ग पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सख्त कदम उठाते हुए सभी गाड़ियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके आलोक में यातायात थाना प्रभारी राजेश सिंह द्वारा पूर्व में कुछ दिनों पहले सभी गाड़ियों को हटाने के लिए चेतावनी यातायात विभाग द्वारा दिया गया था।
परंतु गाड़ियों को नहीं हटाने से आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी राजेश सिंह द्वारा करवाई करते हुए खड़े वाहनों पर लाल पर्ची साटने का कार्य निर्देश मिलते ही सैकड़ों गाड़ियों पर लाल पर्ची सटाकर निर्देशों का पालन किया जा रहा है। निर्देश के आलोक मे आदित्यपुर गम्हरिया टाटा कांड्रा टोल ब्रिज तक लाल पर्ची साठे गए थे। अब कांड्रा टोल ब्रिज से सरायकेला जिला मुख्यालय तक लाल पर्ची खड़े वाहनों में साटे जाएंगे।
यातायात विभाग के पदाधिकारियों द्वारा खड़े वाहनों पर लाल स्टीकर सटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। लाल स्टिकर के बावजूद भी वाहनों को नहीं हटाया जाता है, तो यातायात विभाग द्वारा विधिपूर्वक कानूनी कार्रवाई, केस करते हुए कोर्ट को भेजा जाएगा और फाइनल वसुला जाएगा। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने संवाददाता को बताया कि ट्रैफिक नियमों को हर हाल में पालन कराया जाएगा और नो पार्किंग जोन को खाली कराए जाएंगे।