Spread the love

हाईमास्ट लाइट की मरम्मति होने पर सामाजिक युवा कार्यकर्ता सुमित चौधरी ने लोगों में बांटी मिठाई…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। सरायकेला के व्यस्ततम गैरेज चौक में महीनों से खराब पड़े हाईमास्ट के कारण सांझ चलते ही आवागमन को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसे लेकर स्थानीय सामाजिक युवा कार्यकर्ता सुमित चौधरी ने इस समस्या को लगातार अधिकारियों तक पहुंचाने का काम किया। बुधवार को टेक्नीशियनों द्वारा सामाजिक युवा कार्यकर्ता सुमित चौधरी की उपस्थिति में हाईमास्ट लाइट की मरम्मती का कार्य किया गया।

जिससे स्थानीय आम जनों ने भी राहत महसूस की। मौके पर सामाजिक युवा कार्यकर्ता और भाजपा के नगर महामंत्री सुमित चौधरी ने लोगों के बीच मिठाइयां बांट कर खुशी जाहिर की। बताते चलें कि सरायकेला नगर क्षेत्र का सबसे व्यस्ततम गैरेज चौक से चाईबासा, खरसावां, राजनगर और जमशेदपुर क्षेत्र को यात्रा करने के लिए वाहनों का परिचालन होता है। सांझ ढलते ही चौक पर अंधेरा कायम हो जाने से यात्रियों सहित स्थानीय जन और आम जनों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही ऐसे में किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना घटने की संभावना भी बनी हुई थी।

Advertisements

You missed