मंत्री चंपाई सोरेन ने टाउन हॉल के सौंदर्यीकरण, जीर्णोद्धार एवं पुनर्विकास योजना का किया शिलान्यास और अर्बन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का किया शुभारंभ।
सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता; 50 करोड़ की योजनाओं से सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र का होगा कायाकल्प: चंपाई सोरेन…
सरायकेला – संजय मिश्रा
सरायकेला। मंत्री चंपाई सोरेन ने ₹76307293 से होने वाले सरायकेला टाउन हॉल के सौंदर्यीकरण, जीर्णोद्धार एवं पुनर्विकास योजना का शिलान्यास किया। नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के कार्यकारी एजेंसी जुडको लिमिटेड के द्वारा कराए जा रहे उक्त कार्य के तहत सरायकेला टाउन हॉल में सेंट्रलाइज्ड एसी हॉल, 550 लोगों के बैठने की व्यवस्था, अत्याधुनिक साउंड सिस्टम, सीसीटीवी की व्यवस्था, पार्क एवं फाउंटेन, अग्निशमन सुरक्षा, जनरेटर तथा सात सज्जा एवं लाइट जैसे कार्य किए जाएंगे। नगर क्षेत्र के 15 योजनाओं को निर्माण को लेकर मंत्री चंपाई सोरेन ने माजना घाट शिव मंदिर तथा खरकाई नदी तट का निरीक्षण किया और जुडको के अभियंताओं एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को नगर के सौंदर्यीकरण को लेकर तैयार इन सभी योजनाओं का डीपीआर तैयार कर ब्लूप्रिंट तैयार करने को कहा है।
जिसमें पब्लिक दुर्गा मंदिर का सौंदर्यीकरण, माजना घाट में बियर का निर्माण, तितिरबिला से मांगूडीह तक मरीन ड्राइव का निर्माण, कूदरसाई पार्क का पुनर्निर्माण, डेली मार्केट में बहुमंजिला मंडी हाउस का निर्माण, बस स्टैंड पुरानी पानी टंकी के समीप मल्टीप्लेक्स दुकान का निर्माण, दीवानसाई में एक मैरिज हॉल का निर्माण, इंद्रटांडी मैरिज हॉल में एक अतिरिक्त एसी कमरा का निर्माण सहित अन्य योजनाओं का डीपीआर बनाने का निर्देश उन्होंने दिया। मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि इन सभी योजनाओं के प्रति गहरी रूचि रखते हुए सभी योजनाओं को वे सरकार स्वीकृत कराएंगे। और तकरीबन 50 करोड़ की लागत से सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र का कायाकल्प करते हुए इसे आदर्श शहर के रूप विकसित किया जा सकेगा।
इसी क्रम में मंत्री चंपाई सोरेन ने पांड्रा रोड स्थित जिला स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पंचायत सरायकेला के संयुक्त प्रयास से संचालित होने वाले 15वें वित्त आयोग के तहत निर्मित अर्बन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। इस सेंटर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मंत्री चंपाई सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य, सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, लिपू महांती, झामुमो नगर अध्यक्ष बड़ा बाबू सिंहदेव, टीएसी मेंबर विश्वनाथ सरदार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जुडको के प्रोजेक्ट मैनेजर नयन मोदक सहित अन्य उपस्थित रहे।