Spread the love

सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने ‘आयुष्मान पखवाड़ा’ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

आयुष्मान योजना का लाभ लेने से वंचित सभी सुयोग्य लोगों का बनेगा आयुष्मान कार्ड: सिविल सर्जन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सरायकेला-खरसावां जिला में 21 जुलाई से 4 अगस्त तक “आयुष्मान पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। पखवाड़ा के व्यापक प्रचार प्रसार तथा जन-जन तक इस अभियान की जानकारी पहुंचाकर जगगरूक करने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने सदर अस्पताल सरायकेला परिसर से “आयुष्मान पखवाड़ा” जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर डीपीएम निर्मल कुमार दास, डॉ चन्दन कुमार, अर्चना तिग्गा एवं अन्य चिकित्सक तथा सदर अस्पताल प्रबंधक संजीत राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस सम्बन्ध में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ग्राम/पंचायतों में भ्रमण कर योजना अंतर्गत मिलने वाले लाभ एवं योजना से जुड़ने की प्रक्रिया इत्यादि के संबंध में जानकारी साझा कर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी।

उन्होंने कहा कि “आयुष्मान पखवाड़ा” अभियान के तहत ऐसे लाभार्थियों को चिह्नित किया जाएगा जो आयुष्मान भारत योजना के पात्र हैं लेकिन अभी तक उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है। उन्होंने बताया कि पखवाड़ा के दौरान लाभुकों को सूचित करते हुए सहिया/ स्वयं सहायता समूह के सदस्य के द्वारा डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है ताकि शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जा सके।

उन्होंने कहा कि गुलाबी, पीला और हरा राशन कार्डधारी के लाभुक e-KYC के माध्यम से बिल्कुल नि:शुल्क अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इस योजना से आच्छादित परिवार एक साल में 5 लाख रूपए तक का बिल्कुल मुफ्त में उपचार सभी निबंधित अस्पतालों में करा सकते है।

Advertisements

You missed