मनसा पूजा में शामिल हुए भाजपा नेता गणेश महाली; माता के दरबार में मत्था टेक क्षेत्र के खुशहाली की मंगल कामना की…
सरायकेला: संजय मिश्रा । श्री श्री सार्वजनिक मनसा पूजा कमेटी के तत्वावधान एचबी क्लब सीनी में आयोजित मां मनसा के वार्षिक पूजन उत्सव में सरायकेला विधानसभा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी भाजपा नेता गणेश महाली बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
मौके पर उन्होंने माता के दरबार में मत्था टेकते हुए क्षेत्र एवं राज्य तथा राष्ट्र के खुशहाली की मंगल कामना की। इस अवसर पर कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष मुरली प्रधान, भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार शर्मा एवं आयोजक समिति के अध्यक्ष मनोज मुखी, शंभू महतो, राजेश सिंहदेव तथा मेघनाथ प्रधान सहित दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।
