Spread the love

रक्षाबंधन पर्व पर पीएम मोदी द्वारा एलपीजी की कीमत घटाने पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रश्मि साहू ने दी बधाई…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बहनों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उपहार स्वरूप घरेलू गैस की कीमतों को घटाया गया है। इस पर खुशी जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रश्मि साहू ने जिलेवासियों विशेष कर जिले की महिलाओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी है।

उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। सभी एलपीजी उपभोक्ताओं (कुल 33 करोड़) के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी की गई। यानी अब एक सिलेंडर 1100 की जगह 900 रुपये का मिलेगा। पीएम उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों को मार्च 2023 में प्रदान की गई 200 रुपये की सब्सिडी के अलावा यह 200 रुपये की राहत मिलेगी।

इस प्रकार लगभग 10 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों को 700 रुपये में सिलेंडर मिलेगा। मोदी सरकार ने अतिरिक्त 75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दे दी है, जिससे पीएमयूवाई के तहत कुल लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी। केंद्र सरकार की योजनाओं में महिलाओं को ध्यान में रखकर की दी जाने वाली सुविधाओं के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी सरकार का बहुत-बहुत आभार जताया है।

Advertisements

You missed