प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना को लेकर वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विद्यालयों के कराए गए सामाजिक अंकेक्षण में प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरायकेला प्रखंड के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में आयोजित उक्त जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देशानुसार प्रतिनिधि के तौर पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष हेंब्रम मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरायकेला दिनेश कुमार दंडपात, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत एवं प्रखंड मध्यान भोजन योजना प्रभारी राजाराम महतो की उपस्थिति में सोशल ऑडिट की टीम द्वारा प्रखंड के कुल 28 विद्यालयों की जनसुनवाई की गई।
जिसमें दीवार लेखन ना होना, स्टॉक बही अपडेट नहीं होना, रसोईया का भुगतान ना होना, प्रतिपूर्ति भत्ता ना मिलना, प्रतिपूर्ति राशि का पूरा वितरण न होना और पारदर्शिता जैसे शिकायतों पर जनसुनवाई की गई। साथ ही आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए।